December 23, 2024
Ganesh ji quotes

Ganesh Chaturthi हिंदू धर्म में गणेश सबसे प्रिय देवता हैं। गणेश जी का स्वरूप अत्यंत मनमोहक एवं आकर्षक है। हाथी के मुख और बच्चे के शरीर वाला देवता। गणेश जी को विघ्नहर्ता माना जाता है। वह भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र हैं। गणेश चतुर्थी भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है।

हर साल, गणेश चतुर्थी शुक्ल पक्ष (चंद्र मास का उज्ज्वल आधा) के चौथे दिन (चतुर्थी) को मनाई जाती है। इस वर्ष गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023, बुधवार को मनाई जाएगी।

इस लेख में, हमने सर्वश्रेष्ठ गणेश चतुर्थी उद्धरण, शुभकामनाओं और संदेशों का एक संग्रह संकलित किया है। अपने प्रियजनों को सार्थक और प्रेरक गणेश चतुर्थी उद्धरण, संदेशों और शुभकामनाओं के साथ बधाई देने के लिए। साथ ही त्योहार को और भी यादगार बनाएं.

Also see : Best Ganesh Chaturthi Quotes, Wishes and Messages for 2023.

Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi quotes in Hindi

1. “लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी

सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन कारी” । ।

2. “लंबोदर के स्नेह से टल जाते सब विघ्न है

बिन कृपा महाराज के सेठ भी होते दिन है” । ।

3. “जो कोई मन से गणेश बुलाता

रिद्धि सिद्धि संघ में पाता” । ।

4. “एक दंत दयावंत चार भुजा धारी

माथे पर तिलक सोहे मूसे की सवारी” । ।

5. “गोरा पुत्र गणेश है

पिता जिनके महेश हैं” । ।

6. “एकदंत के नाम से जाने दुनिया सारी

भक्ति के बस जो पुकारे सब देते है वारी” । ।

7. “बना लो चाहे कितने मकान

बिन गणेश कहां धन-धान। ।

8. “वर्ष में एक बार है आते

सुख समृद्धि सब साथ लाते

फिर वह हो जाते हैं विदा

अगले बरस फिर बरसाते कृपा” । ।

9. “भक्ति का है नाम गणेशा

शक्ति का है नाम गणेशा

खुशियों का है नाम गणेशा

सुख का हे धाम गणेशा” । ।

10. “तेरी महिमा अपरंपार कोई ना सका उसको पार

मैं हूं बड़ा अज्ञानी बप्पा, मेरा भी करो अब उद्धार” । ।

Ganesh Chaturthi  quotes

Quotes in Sanskrit

1.

वक्र तुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ:।

निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा ॥

2.

द्वविमौ ग्रसते भूमिः सर्पो बिलशयानिवं।

राजानं चाविरोद्धारं ब्राह्मणं चाप्रवासिनम्॥

3.

एकदंताय विद्‍महे।
वक्रतुण्डाय धीमहि।
तन्नो दंती प्रचोदयात।।

4.

नमामि देवं सकलार्थदं तं सुवर्णवर्णं भुजगोपवीतम्ं।

गजाननं भास्करमेकदन्तं लम्बोदरं वारिभावसनं च॥

5.

लम्बोदराय वै तुभ्यं सर्वोदरगताय च।
अमायिने च मायाया आधाराय नमो नमः॥

Ganpati quote

Click here to visit our : Full Category of Ganesh Chaturthi blogs.

Click here to purchase Ganesh Idol for home

2 thoughts on “Best Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi for 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *